आरा, जनवरी 13 -- -बबुरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के समीप की सोमवार की रात हुआ हादसा -ड्यूटी करने के बाद फैक्ट्री से घर लौटने के दौरान ट्रक ने कर्मी को मारी ठोकर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर के बबुरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के समीप सोमवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार बिस्किट फैक्ट्री के एक कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। फैक्ट्री से घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी स्व. डिग्री महतो के 48 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार थे। वह पटना जिले के बिहटा स्थित बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे। उनके भाई सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार की रात मनोज कुमार बिस्कुट फैक्ट्री से बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान इंग्लिशपुर गांव...