सीवान, सितम्बर 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगवां गांव के पास एनएच 331 पर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। एक घायल की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के इस्माइल अंसारी के पुत्र असगर अंसारी के रूप में हुई, जबकि दूसरे घायल की पहचान नहीं हो पाई। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल असगर अंसारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि घायल असगर अंसारी की भी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल पर गाड़ी को छोड़ चालक फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते हीं मलमलिया पुलिस चौकी के पुलिस पदाधिकारी अनिल सिंह पहुं...