मऊ, जनवरी 28 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम सरौंदा निवासी अंकित सिंह, अमित जायसवाल, आकाश विश्वकर्मा और दूसरी बाइक पर एक अज्ञात सवार रविवार की शाम चिरैयाकोट बाजार से रायपुर बाजार की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इस घटना में एक बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। जबकि एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया। मौके पर जुटे लोगों ने घायल युवकों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...