छपरा, अगस्त 18 -- छपरा-हाजीपुर मुख्य सङक मार्ग पर अवतारनगर थाना क्षेत्र के संठा पकड़ी के निकट हादसा मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के गरौना गांव निवासी बताया गया दिघवारा, निसं। छपरा-हाजीपुर मुख्य सङक मार्ग पर अवतारनगर थाना क्षेत्र के संठा पकड़ी के निकट ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार दूसरा युवक बाल-बाल बच गया। मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के गरौना गांव निवासी राम सुरेश राय का 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनू अपने मित्र के साथ बाइक से छपरा से अपने घर दरियापुर आ रहा था कि संठा गांव के निकट ट्रक ने ठोकर मार दी। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायलावस्था में ग्रामीणों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस...