मेरठ, सितम्बर 10 -- मंगलवार देर शाम गांव दायमपुर के सामने बाइक सवार युवक को हरिद्वार की ओर से आ रहे ट्रक ने साइड मार दी। हादसे में टीकाराम कॉलोनी निवासी बाइक सवार 17 साल का नितेश पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक सवार उसका साथी हर्ष घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पहुंची ने मृतक के शव को मोर्चरी के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना देकर हाईव पर लगे जाम को खुलवाया। बताया जा रहा है कि नितेश कक्षा नौ की परीक्षा पास कर चुका था और अब अन्य कुछ काम कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...