साहिबगंज, मई 12 -- बरहेट। थाना क्षेत्र के ढोबडीहा मोड़ के पास एलपी ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बोआरीजोर थाना क्षेत्र के डोबरी गांव निवासी राजु मालतो (18) बरहेट से बरहरवा की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से ट्रक तेज रफ्तार में आ रही एक एलपी ट्रक की चपेट में बाइक चालक आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना थाना मिलने पर मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...