चतरा, अगस्त 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के हाइ स्कूल के समीप शनिवार की देर शाम एक सड़क हादसे में एक बाईक सवार युवक की जान बच गयी। वहीं ट्रक की चपेट में आने से बाईक के परखच्चे उड़ गये। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जाता हैकि तेज रफ्तार से एक ट्रक शहर के केशरी चौंक के तरफ से आ रहा था। वहीं दूसरी तरफ से एक नाबालिग युवक बाईक से आ रहा था। इसी क्रम में बाईक सवार ट्रके के नीचे आ गया। गनीमत रही कि बाईक को छोड़कर युवक बाहर निकल गया लेकिन ट्रक का टायर बाईक पर चढ गया। यह देख आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये और हंगामा करने लगे। यह इसी दौरान ट्रक चालक मेन रोड में ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व क्षतिग्रस्त बाईक को सदर थाना ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...