प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 15 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली इलाके के सांगापट्टी निवासी 57 वर्षीय कमला प्रसाद तिवारी नागपुर में एक मंदिर में पुजारी थे। वह रविवार सुबह बाइक से जाते समय ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां देर रात उनकी मौत हो गई। जानकारी पर परिजन शव ले आने के लिए नागपुर रवाना हो गए। कमला प्रसाद के इकलौते बेटे आशीष तिवारी प्राथमिक विद्यालय उड़ैयाडीह में शिक्षक हैं। उनके पिता की मौत की जानकारी पर कई शिक्षकों के साथ ही आसपास के लोग शोक जताने उनके घर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...