गढ़वा, अगस्त 4 -- श्रीबंशीधर नगर(गढ़वा), प्रतिनिधि। एनएच 75 गढ़वा-मुरीसेमर सड़क पर थानांतर्गत अंबा लाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के पास ट्रक की चपेट में आने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं उसके पिता बाल-बाल बच गए। घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है। घटना के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि थाना अंतर्गत बरडीहा गांव निवासी शाहिद रजा अपनी बेटी दो वर्षीया इयाना खातून का आधार कार्ड बनवाने के लिए श्रीबंशीधर नगर आए थे। लौटते वक्त हाईस्कूल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में इनाया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर एनएच-75 को जाम कर दिया। जामकर्ता पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग करने लगे। उससे सड़क पर वाह...