देवघर, दिसम्बर 7 -- चितरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नारंगी मोड़ स्थित कुकराहा मुखिया महादेव सिंह की दुकान के समीप सारठ-सिकटिया अजय बराज जाने वाले सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से थाना क्षेत्र के छींट पियरसोल गांव निवासी 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर उगन महरा की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद करीब 12 बजे मृतक के परिजनों द्वारा सारठ- सिकटिया मुख्य सड़क पर बांस का बैरियर लगाकर सड़क जाम कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक उगन महरा अपने दो रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर पियरसोल से नारंगी मोड़ किसी काम से आया था। इसी दौरान चितरा की ओर से जा रही आलू लोड ट्रक वाहन संख्या जेएच 21 एफ 6047 के ठोकर से बाइक के पीछे में सवार उगन सड़क पर गिर गया। जिसके बाद ट्रक के पहिए से उसका सिर बुरी तरह कुचला गय...