दुमका, जून 23 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका-भागलपुर मुख्यमार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रदीप गांव के समीप शनिवार को देर रात ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जाता है कि ट्रक (जेएच 09 ए डी 5221) दुमका की ओर से हंसडीहा की ओर जा रहा थी। वहीं हीरो स्प्लेंडर (जेएच् 04 ए ए 0720) पर सवार तीन युवक भागलपुर से गंगाजल भरकर बाबा बासुकीनाथ धाम जलाभिषेक के लिये जा रहे थे। चंद्रदीप गांव के समीप ट्रक किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रहा था। इस क्रम में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल को इतनी जोरदार टक्कर मारी गयी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में घायल तीनों युवकों की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोगली निवासी संजी...