गिरडीह, सितम्बर 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-मधुपुर एनएच पथ पर विशनपुर मोड़ के पास शनिवार सुबह ट्रक की चपेट मे आने से जमुआ लताकी के रहनेवाले 40 वर्षीय मो. कलाम शेख गंभीर रूप घायल हो गए। इलाज के लिए उसे धनबाद असर्फी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सीय जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मो. कलाम अपनी बहन के घर चपुआडीह पंचायत के नावाडीह गांव से सुबह को अपने पुत्र के साथ बाइक से लताकी घर वापस लौट रहे थे। विशनपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उनकी बाइक पहले टकरा गई। इस टक्कर में मो. कलाम सड़क पर गिर गए। इस बीच बेंगाबाद से मधुपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक के पिछला पहिया के नीचे वे आ गए। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में रिश्तेदार गिरिडीह नवजीवन नर्सिंग होम इलाज के लिए ले गए। स्थिति च...