दरभंगा, सितम्बर 22 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर रविवार की दोपहर एकमी चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। वह चांडी गांव निवासी मो. अरमान का पुत्र आर्यन था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। बताया जाता है कि मृतक को ठोकर मारते हुए चालक ट्रक को लेकर शोभन की तरफ भागने लगा। लोगों ने बाइक से ट्रक का पीछा करते हुए भरौल चौक के पेट्रोल पंप के पास उसे घेर लिया और ट्रक के दोनों चालकों को गिरफ्त में ले लिया। उसके बाद दोनों ट्रक चालकों को पकड़कर 112 की पुलिस टीम के हवाले कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही बहादुरपुर, विशनपुर व सिमरी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के ...