दरभंगा, मार्च 2 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास शनिवार रात साढ़े आठ बजे के करीब अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अधेड़ कुशेश्वरस्थान पूर्वी नगर पंचायत के मखनाही टोल वार्ड नंबर तीन का निवासी दिनेश पासवान (50) है। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दिनेश पासवान कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर की ओर प्रणाम करने आ रहा था। इसी दौरान धोबलिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दिनेश पासवान को पीछे से ठोक दिया। इससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल लोगों ने उसे पीएचसी कुशेश्वरस्थान में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक डॉ. रजनीकांत चतुर्वेदी ने प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच भेज द...