मिर्जापुर, दिसम्बर 11 -- मिर्जापुर। जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे पर मेंहदीपुर चौराहे बुधवार की रात में ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की दर्द नाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज कर फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है l अदलहाट थाना क्षेत्र के जफराबाद निवासी 35 वर्षीय अर्जुन यादव पुत्र अमरनाथ यादव अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर में किसी प्लांट पर काम करता था। बुधवार की रात में प्लांट से वापस अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह वाराणसी- शक्ति नगर हाइवे पर मेंहदीपुर चुनार चौराहे से अदलहाट की तरफ मुड़ा सोनभद्र से वाराणसी की तरफ जा रहे 14 चक्का ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस के काफी देर तक प्रयास के मृतक की पहचान मध्य रात में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच को भेज...