हाजीपुर, जुलाई 15 -- भगवानपुर। सं.सू सराय थानान्तर्गत एनएच 22 मंसूरपुर ढाला के समीप रविवार को ट्रक की चपेट में आने से कार कार सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। इस संबंध में कार चालक बीरू कुमार महुआबाग धनौत पटना निवासी ने सराय थाना मे एफआईआर दर्ज करवाई है। दर्ज मामले में कहा गया है कि मैं अपनी बहन की कार लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था इसी दौरान सराय थानान्तर्गत मंसूरपुर ढाला के समीप एक ट्रक चालक लापरवाही और तेजी से चलाते हुए आा और मेरे कार में टक्कर मार दी। टक्कर में मेरी बहन का हाथ टूट गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई। हमलोगों ने चालक को ट्रक के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा...