मिर्जापुर, अप्रैल 9 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया गांव के पास मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए। मृत युवक अपने रिश्तेदार संग कैलहट शिवशंकरी धाम दर्शन करने जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अदलहाट के डेहरी गांव निवासी 45 वर्षीय बेचू प्रजापति पुत्र बाबूलाल एक पैर दिव्यांग थे। वह अपनी पत्नी, बच्चे व अन्य घर की महिलाओं को टेम्पो में बैठाकर कैलहट स्थित शिवशंकरी धाम दर्शन पूजन के लिए भेज दिए। जबकि बेचू स्वयं बाइक से अपने रिश्तेदार अधवारे गांव निवासी 22 वर्षीय अमर पुत्र नंदू व चहनियां निवासी 32 वर्षीय नंदू के साथ शिवशंकरी धाम जाने के लिए निकले। बाइक सवार जैसे ही सिकिया गांव पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी सोनभद्र की ओर से आ रहे गिट्टी लदे ...