रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- काशीपुर संवाददाता। ट्रक की चपेट में आकर हुई वृद्ध महिला की मौत के मामले में पुलिस ने बहू की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। बता दे कि बीती 12 अप्रैल की शाम कुंडेश्वरी निवासी रविंद्र कुमार अपनी माता जगरोशनी देवी व बेटी गार्गी के साथ बाजपुर से वापस घर आ रहा था। इस दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र के जैतपुर मोड़ के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते जागरोशनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जहां इसका पति व बेटी गार्गी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका की एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया गया। वही ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किय...