हापुड़, अप्रैल 30 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर सोमवार की रात को हाफिजपुर थाने के सामने कट पर यूटर्न लेते समय ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार मामा भांजे की मौत हो गई। जबकि मृतक मामा का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि सोमवार की देर रात कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला नवी करीम निवासी आरिफ और भाई मोहल्ला चैनापुरी निवासी जावेद अपने भांजे रावली रोड मुरादनगर जनपद गाजियाबाद निवासी आमिर के साथ स्कूटी पर सवार होकर किसी कार्य से बुलंदशहर जनपद के गुलावठी जा रहे थे। इसी बीच किसी कारण से वह गुलावठी न जाकर वापस हापुड़ के लिए लौटने लगे। थाना हाफिजपुर कट...