कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद सैनी स्थित नहर के पास गुरुवार की शाम ट्रक की टक्कर से एक साइकिल सवार अधेड़ जख्मी हो गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पइंसा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर वारी गांव का 50 वर्षीय राम बहोरे पुत्र कुन्नू किसानी करता था। उसकी रिश्तेदारी कड़ा धाम इलाके के इस्माइलपुर में है। गुरुवार की शाम वह किसी काम से साइकिल लेकर रिश्तेदार के यहां जा रहा था। सैनी स्थित नहर के समीप पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अधेड़ गिरकर लहूलुहान हो गया। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां रात करीब 10 बजे इलाज के दौरान मौत हो ...