हापुड़, मई 27 -- थाना देहात क्षेत्र के मेरठ रोड पर ट्रक (हैड्रा) के चालक की टक्कर से घायल हुए युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के दस्तोई रोड निवासी इमरत लाल थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 22 मई को उसका पुत्र प्रमोद थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा स्थित अपनी ससुराल में गया था। इसके बाद प्रमोद ने अपने भाई प्रदीप को काल की। काल पर उसने प्रदीप से बाइक लेकर असौड़ा पेठ पर मिलने के लिए कहा। ससुराल से प्रमोद पैदल ही मेरठ रोड से होता हुए असौड़ा पेठ के लिए आ रहा था। इसी बीच मोबाइल फोन पर बात करते आ रहे चालक ने ट्रक ने प्रमोद को टक्कर मार दी। दुर्घ...