जौनपुर, सितम्बर 28 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के चिरैया मोड़ के समीप सड़क दुघर्टना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुटहन थाना क्षेत्र के तिसौली गांव निवासी 45 वर्षीय बृजेश कुमार वर्मा पुत्र नंदलाल वर्मा शनिवार की सुबह गोरखपुर जाने के लिए घर से बाइक से निकल कर कलान जाना था। वहां से किसी के साथ चार पहिया वाहन से गोरखपुर जाना था। लेकिन अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप गढ्ढे में फंसे ट्रक को पीछे करने के दौरान बाइक में टक्कर मार दिया। जिसके चलते बाइक सवार बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने...