प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के कुसुमी रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से नर्सिंगहोम में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने वाला ट्रक चालक भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर हाईवे एंबुलेंस दोनों को मेडिकल कॉलेज ले आई। यहां दोनों खुद के बारे में जानकारी देने से बचते रहे। बाद में उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। कुसुमी क्रॉसिंग के पास सुबह करीब सात बजे नो-इंट्री खुली होने की दशा में ट्रकों का तेजी से आवागमन हो रहा था। तभी बाइक से पहुंचे 23 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवती एक ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए। दोनों के पैर में गंभीर चोटें आई थीं। लोग टक्कर मारने वाला ट्रक नहीं देख सके। वे मौके पर पहुंचे और ह...