काशीपुर, नवम्बर 27 -- काशीपुर, संवाददाता। बुधवार शाम लोहियापुल के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार मजदूर की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान यूपी के स्वार, जिला रामपुर स्थित ग्राम लाडपुर निवासी 30 वर्षीय दानिश पुत्र नन्नू के रूप में हुई है। दानिश मानपुर रोड स्थित एक फ्लोर मिल में मजदूरी करता था। बुधवार को वह अपने भाई तोसीब के साथ बाइक से घर लौट रहा था। लोहियापुल के पास दोनों ने बाइक सड़क किनारे खड़ी की। इसी दौरान तोसीब मूंगफली खरीदने चला गया और दानिश बाइक पर ही बैठा रहा। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दानिश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्...