मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। अहियापुर थाना क्षेत्र के ओम बिल्डिंग के समीप रविवार की सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को पास के एक अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बेहोशी के कारण घायल की पहचान नहीं हो पाई है। जीरोमाइल की ओर से आ रहे ट्रेक ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मारी। जिससे बाइक सवार सड़क किनारे जाकर गिरा। ट्रक बाइक को रौंद दिया। सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने ट्रक व बाइक को जप्त कर लिया। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...