संभल, सितम्बर 28 -- कोतवाली गुन्नौर के नेहरू चौक के निकट शुक्रवार की रात ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि साथी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी मोहल्ला ज्योति नगर चंदनिया निवासी आकाश यादव पुत्र रामबहादुर 23वर्ष शुक्रवार की शाम दोस्त सुमित सैनी के साथ जुनावई के थाना गांव लहरा नगला श्याम में जागरण देखने जा रहे थे। जैसे ही वह गुन्नौर के नरौरा हाईवे पर नेहरू चौक के निकट पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक सवार आकाश की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि साथी घायल हो गया। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहु...