लखीसराय, मई 4 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को रामगढ़ चौक शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर डकरा मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक और सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर रामगढ़ चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी को रामगढ़ चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जख्मी की पहचान सुरारी इमाम नगर पंचायत के बरतारा गांव निवासी छोटेलाल साव के पुत्र रंजीत कुमार एवं अर्जुन बिंद के पुत्र विकास कुमार के रूप में किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अनवर की देखरेख में जख्मी का प्राथमिकी उपचार किया गया। एक जख्मी का पैर टूट गया था जिसे जमुई रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...