बिजनौर, नवम्बर 7 -- धामपुर-नहटौर मार्ग पर दिशा कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति और उनके ढाई वर्षीय पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव अजीतपुर दासी निवासी रोहित कुमार (30 वर्ष) अपनी पत्नी नीतू और पुत्र युग (ढाई वर्ष) के साथ बाइक से अपनी ससुराल गांव हर्रा (धामपुर क्षेत्र) जा रहे थे। दिशा कॉलेज के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर धामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रोहित और नीतू को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो ग...