बिजनौर, मई 8 -- ट्रक की चपेट में आकर छह वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि उसका पिता भी घायल हो गया। घायल पिता अपनी बेटी को सीएचसी नगीना में लेकर पहुंचे, जांच के बाद चिकित्सक ने बेटी छवि को मृत घोषित कर दिया। परिजन छवि को लेकर अपने गांव अवधिपुर आ गए। थाना क्षेत्र नगीना देहात के ग्राम अवधिपुर निवासी मुकेश पुत्र हरकेश बेटी को ई रिक्शा में बैठाकर ग्राम अवधिपुर आ रहा था। द्वारिकेश नगर बूंदकी मिल के सामने नगीना-नजीबाबाद मार्ग पर सरिया से भरे एक ट्रक की चपेट में ई रिक्शा आ जाने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई साथ में बैठा उसका पिता भी घायल हो गया। शाम करीब 4:00 बजे मुशब्बर पुत्र सफदर थाना क्षेत्र नजीबाबाद बाजपुर रोलिंग अंबा स्टील कंपनी से अपनी छे टायरा गाड़ी में सरिया भरकर थाना नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम बढ़िया पर जा रहा था जैसे ही उसकी गाड़ी नजीबाबा...