सोनभद्र, अप्रैल 20 -- अनपरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के औड़ी रेणुकूट मुख्य मार्ग स्थित डिबुलगंज दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार की रात ट्रक की चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर महिला का शिनाख्त कराने में जुट गई है। एक अज्ञात महिला शनिवार की रात अपने घर पैदल जा रही थी। जैसे ही वह दुर्गा मंदिर के पास पहुंची पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट मे ले लिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना से मुख्य मार्ग जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर थाने ले आई। पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है। महिला बेलवादाह की निवासी बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...