भदोही, दिसम्बर 28 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां के पुरानी बाजार निवासी एक छात्रा की प्रयागराज जिला हंडिया में ट्रक की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। युवती की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। वह पड़ोस के ही एक युवक के साथ परीक्षा देने के लिए गुलाब डिग्री कालेज हंडिया जा रही थी। दोपहर करीब दो बजे हुई दर्दनाक घटना में उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सुरियावां नगर पंचायत के पुरानी बाजार निवासी 21 वर्षीय संजना राय पुत्री विजय प्रकाश राय पास के ही पड़ोसी युवक अनुज के साथ हंडिया स्थित गुलाब डिग्री कालेज में परीक्षा देने जा रही थी। दोनों बाइक पर सवार होकर जैसे ही हंडिया ओवरब्रिज के पास पहुंचे पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। ट्रक की चपेट में आकर छात्रा की स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक बाल...