गुड़गांव, नवम्बर 22 -- सोहना, संवाददाता। सोहना-तावडू मार्ग की घाटी में शनिवार को ब्रेक फेल होने के कारण एक बेकाबू ट्रक की टक्कर से एक के बाद एक कुल छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी वाहन चालक या यात्री को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन घाटी में इस कारण 4 से 6 घंटे तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे सैकड़ों यात्री परेशान हुए। घटना शनिवार दोपहर तावडू की तरफ से आ रहे एक ट्रक के साथ हुई। घाटी से नीचे उतरने के दौरान अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। अज्ञात ट्रक चालक ने हिम्मत न हारते हुए बड़े हादसे को टालने की कोशिश की। ट्रक को काबू न होता देख, चालक ने उसे सीधे सामने चल रहे एक ट्राला में पीछे से टक्कर मार दी। चालक का उद्देश्य था कि ट्रक बेकाबू होकर सामने से आ रहे किसी वाहन से न टकराए और न ही खाई में गिरे। इस टक्कर के परिणामस...