आदित्यपुर, जुलाई 16 -- चांडिल। चांडिल मुख्य सड़क स्थित बस स्टेंड के पास तालाबनुमा गड्ढे में ट्रक का गुल्ला टूटने से सड़क पर लंबी जाम लगी हुई है। जाम के कारण चांडिल गोलचक्कर से लेकर पितकी तक करीब पांच किलोमीटर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। एक सप्ताह के भीतर चांडिल मुख्य सड़क पर यह दूसरी बार गड्ढे की वजह से ट्रक का गुल्ला टूटा है। तसड़क पर लगने वाली जाम में एम्बुलेंस भी फंसा रहा, जिससे मरीजों की सांसे अटकी रही। वहीं, स्कूली बच्चे भी हलकान और परेशान रहे। बार-बार जाम लगने से बाजार पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई परंतु स्थिति यथावत ही रही। अब लोग सड़क के मरम्मत के लिए सड़क पर उतरने का मन बना रहे है। इधर, सड़क पर लगातार लग रही जाम को द...