औरैया, नवम्बर 4 -- मंगलवार सुबह कंचौसी रेलवे फाटक पर एक ओवरलोड ट्रक का एक्सल टूटने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। जर्जर सड़क और डीएससी साइड की चढ़ाई के कारण ट्रक फंस गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुबह पांच बजे शुरू हुआ जाम करीब 11 बजे जाकर खत्म हो सका। आए दिन इसी तरह के जाम से परेशान लोग अब स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। औरैया से रसूलाबाद जा रहा एक ओवरलोड ट्रक सुबह करीब पांच बजे कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय गड्ढे में फंस गया। इसी दौरान ट्रक का एक्सल टूट गया, जिसके चलते क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बीच में फंसे वाहन चालक घंटों तक परेशान होते रहे और कस्बे का यातायात पूरी तरह ठप रहा। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों का कहना है कि फाटक के एक तरफ रेलवे क्षेत्र में सड़क अत्यंत जर्जर और गड्ढों से भरी है।...