फिरोजाबाद, अगस्त 8 -- शिकोहाबाद में माधोगंज से ट्रक में गेहूं भरकर एफसीआई गोदाम जा रहे ट्रक का अगला टायर अस्पताल के सामने फट गया। जिसके चलते रिम का एक हिस्सा झोपड़ी के बाहर बैठे लोहपीटा समाज के वृद्ध के सिर में लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार को एक ट्रक माधोगंज से गेहूं की बोरियों लेकर एफसीआई गोदाम जा रहा था। जब ट्रक संयुक्त चिकित्सालय के पास पहुंचा ही था कि तभी अचानक ट्रक का अगला टायर फट गया। टायर फटने से उसकी रिम टूटकर उसका एक टुकड़ा उछलकर स्टेशन रोड स्थित झोंपड़ी के बाहर बैठे वृद्ध भीकम सिंह (60) के सिर में लगा। जिससे वृद्ध के सिर का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक वृद्ध की पुत्रवधू लाली (30) भी गंभीर घायल हो गई। उसके पैर में गंभीर चोट आई है। टायर फटने की आवाज से अफ़रा तफरी मच ...