खगडि़या, मई 30 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना एनएच 31 पर गुरुवार की तड़के बगुलवा ढाला के पास टायर फटने से एक ट्रक धू-धूकर जल गया। हालंाकि इस घटना में किसी के हताहत व घायल होने की सूचन नही है। घटना के समय अफरातफरी मच गई। जब सड़क पर ही एक ट्रक धू-धूकर जलने लगा। ट्रक से धुआं और आग की लपटें उठती देख सड़क पर दोनो ओर वाहनों की आवाजाही थम गई। सड़क पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पर पहुंचे रात्रि गश्ती में तैनात एएसआई शंभू सिंह ने पसराहा अग्निशमन दस्ता की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग बुझाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। बताया गया कि ट्रक समस्तीपुर से ईंट लेकर झारखंड जा रही थी। रास्ते में देवठा के पास ट्रक का टायर पंक्चर हो गया था। रात होने के कारण चालक ट्रक चलाता रहा। बगुलवा ढाला के पास पहुंचते ही ट्रक में आग ...