पीलीभीत, जुलाई 9 -- पूरनपुर। हाईवे किनारे ट्रक के टायर को देखकर चालक को बोलेरो ने कुचल दिया। जिससे चालक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे सीएचसी लाया गया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक अमिरया क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। अमरिया थाना क्षेत्र के गांव मुडलिया गौसू के रहने वाले शमशाद पुत्र मुस्ताक उम्र 35 ट्रक चलाते थे। ट्रक में मोरिंग लेकर लखीमपुर की तरफ जा रहे थे। मंगलवार की सुबह लगभग 3:30 बजे असम हाईवे पर गांव कजरी के पास एक ढाबे पर ट्रक रोक कर टायर चेक कर रहे थे। हेल्पर शाहेद ने बताया कि खुटार साइड से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को डायल 112 पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहां, ड...