भागलपुर, अक्टूबर 6 -- बाईपास थाना क्षेत्र के भागलपुर-जगदीशपुर मुख्य सड़क मार्ग पर फुलवरिया चौक से एक ट्रक का टायर चोरी कर टूटा पुल के पास रखने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी टूटा पुल, जमीन पुलवरिया का निवासी बताया गया है। एक अन्य मामले में मारपीट के आरोपी को भी पुलिस ने टूटा पुल से ही गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...