फतेहपुर, अप्रैल 12 -- बहुआ। जर्जर मार्ग में बड़े बड़े गडढ़ों के बावजूद ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लग पा रही है। लगातार वाहनों की दौड़ से बिगड़ते वाहन जाम की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। ट्रक बिगड़ने के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई। बिगड़ते हालातों को देख मजबूरन वाहन सवारों ने लंबे रूट से गंतव्य को निकले। कानपुर बांदा मार्ग के ललौली कस्बा में ओवरलोड मौरंग लदे वाहनों की आवाजाही से मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जगह जगह बड़े बड़े गडढ़ो से कस्बेवासियों सहित राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जहां पर आए दिन बिगड़ते वाहनों से जाम की समस्या प्रमुख रूप से बनी रहती है। गुरूवार की रात को मोरंग लदे ट्रक का गुल्ला टूट गया और ट्रक गडढ़े में फस गया। इसी के पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक भी गडढ़े में फस गया। यही नहीं पशु चिकित्सालय के सा...