देवरिया, जुलाई 4 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तेज रफ्तार ट्रक के लकड़ी का एक हिस्सा बाहर होने से सड़क किनारे पैदल जा रहे तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। नवलपुर-भागलपुर मार्ग पर धनगड़ा चौराहे के समीप गुरुवार की शाम नवलपुर के तरफ से एक ट्रक तेज रफ्तार में जा रहा था। ट्रक के पिछले भाग में एक लकड़ी का हिस्सा बॉडी से बाहर निकला था। उसकी चपेट में आने से सड़क पर पैदल जा रहे कोतवाली क्षेत्र के धनौती गांव निवासी संजय कन्नौजिया (45) पुत्र स्व. कवलेश, उरदौली गांव निवासी सुदर्शन चौहान (38) व नदौली गांव निवासी महाजन (80) पुत्र स्व.मुसाफिर घायल हो गए। तीनों घायलों को ट्रक चालक ने सीएचसी सलेमपुर पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने संजय व महाजन की स्थिति गंभीर देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि घायल...