रांची, फरवरी 14 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक पर बुधवार की दोपहर एक कार में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक सीसीएलकर्मी नरेन्द्र कुमार की ट्रक चालक धर्मराज कुमार यादव के बीच मारपीट हो गई। ट्रक चालक ने मारपीट के दौरान 4000 रुपये और सोने की चेन लूटने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रातू पुलिस के साथ भी कार सवार लोगों ने बदसलूकी की। इस संबंध में ट्रक चालक के बयान पर रातू थाने में सीसीएलकर्मी नरेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, जयंती देवी और आकांक्षा कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं कार चालक नरेन्द्र कुमार ने भी रातू पुलिस पर कोयला लदे ट्रक चालक को छोड़ने का आरोप लगाते हुए अपने परिवार के साथ मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। नरेन्द्र कुमार ने घटना की जानकारी मुख्यमंत्री हेम...