देवरिया, जनवरी 10 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रतापपुर चीनी मिल से आ रहा एक खाली ट्रक शुक्रवार की शाम सलेमपुर मेन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास एक कार से टकरा गया। इसके बाद ट्रक व कार चालक के बीच मारपीट हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सलेमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व कार को कब्जे में लेते हुए दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...