बांका, जुलाई 12 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि बाराहाट मुख्य बाजार में शुक्रवार को भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर ओवरटेक करने के दौरान दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर में पास से निकल रहे ट्रक की चपेट में आने से पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।जानकारी के मुताबिक कैथाटीकर गांव के ममता देवी उम्र 35 साल एवं विनोद यादव उम्र 40 साल अपने पुत्र विमल कुमार के साथ अपने बीमार परिचित को देखने के लिए भागलपुर जा रहे थे। इसी दौरान बाराहाट मुख्य बाजार में सामने से आ रहे ट्रक एवं मोटर साइकिल से बचने के प्रयास में दोनों मोटरसाइकिल सवार के आमने-सामने की टक्कर हो गई।इस टक्कर में पास से गुजर रहे ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल पर सवार ममता देवी और विनोद यादव आ गये। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आयी ।आनंन-फानन में लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया...