जमुई, अगस्त 18 -- बरहट, निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के एन एच 333 कटौना स्थित बी.एड कॉलेज के पास रविवार की सुबह ट्रक और हाईवा में आमने-सामने टक्कर हो गई । इस टक्कर में हाईवा चालक अपने केबिन में फंस गया जिसे जेसीबी के सहयोग से केबिन काटकर बाहर निकाला गया तथा ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां ड्राईवर की स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह कटौना बीएड कालेज के पास जमुई की ओर से ट्रक संख्या जेएच 028एन 1956 आ रही थी जबकि गिद्धौर की ओर से हाईवा संख्या बीआर 52 जी 5828 आ रही थी। कटौना बीएड कालेज के पास दोनों गाड़ी की आमने सामने टक्कर हो गई । टक्कर इतना भीषण था कि हाइवा का चालक वाहन के केबिन में बुरी तरह फंस गया। जबकि ट्रक चालक गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया...