दुमका, जुलाई 3 -- काठीकुंड। शिकारीपाड़ा- काठीकुंड पथ पर आमगाछी के समीप बुधवार को ट्रक और हाइवा के टक्कर में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिससे चालक का पैर टूट गया एवं उपचालक का सिर में आंशिक चोट आया है।यह घटना तब हुई जब ट्रक चालक बिहार के खगड़िया निवासी सुधीर कुमार अपने उपचालक सुमित कुमार के साथ ट्रक से शिकारीपाड़ा के तरफ जा रही थी कि विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने ठोकर मार दी और घटना स्थल से भागने में सफल रहा।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उप चालक को छोड़ दिया जबकि चालक का पैर का हड्डी निकल जाने से बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया।पुलिस ट्रक को जप्त कर मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...