हाजीपुर, जुलाई 24 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता महुआ-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर सदर थाने के रंगीला चौक के पास बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार के ट्रक और हाइवा के आमने-सामने की हुई भीषण टक्कर के साथ हुए जोरदार धमाका की आवाज दो किलोमीटर तक गांव में सुनाई पड़ी। धमाका के साथ आग की लपटे भी तेज हो गई। हादसा बड़ा होने के कारण आसपास के दुकानदार और राहगीर डर गए थे। घटना के कुछ देर बाद जब आवाज थमा तब स्थानीय लोग घटना स्थल पर आना शुरू किया। जब लोग वहां पहुंचे ट्रक और हाइवा धू-धू कर जल रहा था। आग की लपटे आसमान में फैल रही थी। दोनों गाड़ियों के चालक सहित तीन लोग हादसा में जल कर मर गए। यह बड़ा हादसा जहां हुआ है उस जगह तीखा मोड़ हैं। मालूम हो कि इस तीखा मोड़ और इसके आसपास अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। इसके पूर्व हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जाने जा चुकी है...