मुजफ्फरपुर, जून 15 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक पर शनिवार की रात हाईवे पर ट्रक और सुधा डेयरी की गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में सुधा डेयरी की गाड़ी का चालक गाड़ी में ही फंस गया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से फंसे चालक को भारी मशक्कत से बाहर निकाला। सकरा पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है। घायल चालक की पहचान सिवान के राजू साह के रूप में किया गया। दो गाड़ी की भिड़ंत से चौक पर अफरा-तफरी मच गई। गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...