कटिहार, नवम्बर 27 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र। तेलता थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदार गांव के समीप ट्रक एवं बाइक के आमने सामने टककर में बाइक पर सवार दो युवक में दो युवक जख्मी हो गए। जिसमें एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जख्मी को तेलता पीएचसी में इलाज कराया गया। मगर स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दो युवक बाइक से दालकोला की ओर जा रहा था सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अपना नियंत्रण खोकर बाइक को ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक पर सवार दो युवक दूर खाई में जा गिरा। इसमें बाइक चालक सह तेलता थाना क्षेत्र के धापी निवासी मो. रहीम बुरी तरह जख्मी हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल से ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...