मऊ, अक्टूबर 11 -- मऊ। थाना कोपागंज क्षेत्र अंतर्गत रईसा गांव में शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़न्त हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीन घायल युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रईसा गांव के शहीद मार्ग से होकर बाइक सवार तीन युवक मऊ की तरफ आ रहे थे। इस दौरान विपरित दिशा से तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की भिड़न्त हो गई। ट्रक और बाइक की भिड़न्त में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां तीन बाइक सवार युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...