भागलपुर, मई 21 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के योगीवीर गांव के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार एक बच्चा समेत दो लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। घायलों की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के खरबा गांव के मिथिलेश दास और गोराडीह थाना के गंगटी गांव के उसके भांजा के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे जगदीशपुर अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर स्थिति में उसे मायागंज रेफर कर दिया गया। घायलों में मिथिलेश दास की स्थिति ज्यादा गंभीर बताई जा रही है । जबकि बच्चे को हल्की चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी तभी तेज गति से आ रही बाइक असंतुलित होकर उससे टकरा गई। जिसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए भेजा। इसके बाद सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस भी पहुंची और छानबीन में जुट गई।

हिंदी ह...